BJP veteran Uma Bharti on Friday urged Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to call off the police who have laid a siege around the home and village of a 20-year-old Dalit woman who was allegedly died two weeks later, triggering nationwide anger.
उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा है- योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से एम्स ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हूं। इसीलिये मैं अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश भी नही हो पाई। ऐसे में मैं किसी से मिल नहीं सकती लेकिन टीवी पर मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा की मै ना बोलूं क्यूंकि आप इस संबंध में ठीक ही कार्रवाई कर रहे होंगे लेकिन जिस प्रकार से पुलिस ने गाव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे कई आशंकाएं पैदा होती हैं।
#HathrasCase #UmaBharti #CMYogi #OneindiaHindi